Saturday, April 11, 2020

मरद का हाथ तो मरद का ही होता है

आज कामवाली बाई पिछले काम के पैसे लेने आई कुछ एडवांस भी मांग रही थी।

पत्नी बोली --तुझे पूरे पैसे दूंगी, लेकिन वापस काम पर जब आएगी तो ऐसे ही झाड़ू पोंछा लगाना देख कैसे चमक रहा है मेरा घर।

कामवाली बाई - अब देखो ना मरद का हाथ  तो मरद का ही होता है न भाभी।

                      😜😜😜😜😜 #coronavirus

0 comments:

Post a Comment

 
Google Analytics Alternative